नोएडा / ग्रे0 नोएडा

स्कूल बंद करो फरमान /:आयोजन स्थल से कई किलोमीटर दूर होने वाले स्कूलों का यू0पी इंटरनेशनल ट्रेड शो से कोई संबंध नहीं

नोएडा पेरेंट्स एसोसिएशन फाउंडर मनोज कटारिया

 

प्रशासन द्वारा 21 सितंबर व 22 सितंबर को यू पी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 का आयोजन ग्रेटर नोएडा में होने के कारण सभी शिक्षण संस्थान को बंद करना गलत निर्णय है। इस तरह की गतिविधियों से छात्रों की पढ़ाई बार बार बाधित होती है। मुझे लगता है कि इस सत्र में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी करने का यह तीसरी बार है। आयोजन स्थल से कई किलोमीटर दूर होने वाले स्कूलों और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो से कोई संबंध नहीं है। प्रशासन को केवल आयोजन स्थल के निकटतम संस्थानों को ही बंद करने का निर्णय लेना चाहिए। अक्टूबर और नवंबर के महीने में बहुत सारी छुट्टियाँ होती हैं। पिछला महीना भी उत्सवों से भरा था। ऐसी स्थिति में
छात्र कैसे ठीक से और नियमित रूप से पढ़ाई कर सकते है। ऐसी गतिविधियों में शिक्षण संस्थानों को शामिल करने या बंद करने का कोई मतलब नहीं है।

Related Articles

Back to top button