राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद् (रजि०) मेरठ मंडल उपाध्यक्ष द्वारा स्कूल प्रांगण मे किया गया पौधरोपण
निर्भय न्यू टाइम्स*

*राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद् (रजि०) मेरठ मंडल उपाध्यक्ष द्वारा स्कूल प्रांगण मे किया गया पौधरोपण*
*———————————–*
*निर्भय न्यू टाइम्स*
========
बुलन्दशहर जहाँगीराबाद नगर स्थित
बी.आर.बाल विद्या मंदिर स्कूल जहाँगीराबाद में आज 02 अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती के अवसर पर संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या अलका मित्तल ने किया तो साथ ही मंडल उपाध्यक्ष ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पमाला पहनाकर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। उनोहने बतया कि जैसे पानी जरूरी है उसी तरह पौधे होना भी उतना ही जरूरी है वरन और ज़्यदा जरूरी है क्योंकि ऑक्सीजन के बिना भी जीवन नहीं जिया जा सकता क्योंकि जीवन के लिए ऑक्सीजन बहुत जरूरी है जो हमें पौधों से ही प्राप्त होती है।
संचालन कर रही खुशबू अग्रवाल ने कहा कि मानव जीवन के लिए शुद्ध ऑक्सीजन बहुत ज्यादा जरूरी है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अलका मित्तल ने अपने शब्दों मे कहा कि आज के परिवेश मे हर घर, ऑफिस मे ऐसी लगे हुए हैं जिस कारण दिनोदिन ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है। मौसम मे शुष्कता आ रही है जिससे आमतौर से जीवन व्यतीत करने बाले आमजन को ऑक्सीजन की कमी हो रही है। यदि शुद्ध ऑक्सीजन मिली रहे तो जीवन जीना आसान है। इसलिए हमे जगह जगह ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पौधे रोपने (पौधरोपण) करते रहना चाहिए।
स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्या सहित सभी ने स्कूल संस्थापक व अनेको सराहनीय कार्य करने बाले स्वर्गीय श्री निर्भय जी व संस्थान की अध्यक्षा रही स्वर्गीय श्रीमती रामसखी देवी जी को याद कर नमन किया। विद्यालय की पुरातन अध्यापिकाओं को याद करते हुए अपनी गुरु जोकि दुर्भाग्यपूर्ण इस समय हमारे बीच नहीं हैं उनको भी याद किया गया।
अंत मे विद्यालय प्रधानाचार्या अलका मित्तल ने कार्यक्रम में सहयोग करने बाले शिक्षको पिंकी,खुशबू अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, शिवांश अग्रवाल, हिनानाज, सुरभी शर्मा व सहयोगी निर्मला का कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया। अंत मे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।