आस्था
Trending

Greater Noida स्थित लेबर चौक गोल चक्कर के समीप iskon द्वारा की जा रही है भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की बड़ी कवरेज वीडियो के साथ

9718976101

कृष्ण भगवान की मूर्ति या लद्दूगोपाल को दूध, घी और फूलों से स्नान कराते समय मंत्र का जाप करना चाहिए। दूध से स्नान पूरा होने के बाद, मूर्ति को पानी से धोकर साफ किया जा सकता है और फिर सुखाया जा सकता है। मूर्ति पर चंदन का लेप लगाएं और दीया जलाते समय “शुभं करोति कल्याणम” मंत्र का जाप करना शुरू करें

https://youtu.be/Xg-yuumw_HM?si=pSU_fqBRnFcA757q

 

ISKCON ke Aadhar per sirf shreshth Mantra hare Krishna hare Krishna Krishna hare hare Ram hare Ram Ram hare hare

इस्कॉन द्वारा सर्वश्रेष्ठ मंत्र हर वक्त पूजा करते-करते

हरेकृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का नियंत्रण जाप करते रहना चाहिए

ग्रेटर नोएडा स्थित लेबर चौक के पास अल्फा 2 के कॉर्नर पर इस्कॉन समिति के पदाधिकारी स्वरूपानंद की अध्यक्षता में  6 ,7, 8 तारीख तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में भव्य आयोजन आयोजित किया जा रहा है जिसमें 5000 से ज्यादा भक्तों का आवागमन है

108 मंत्रो का ध्यान केंद्र बना आकर्षण का केंद्र  हर सनातनी को मंत्र याद करने योग्य बहुत ही सरल तरीका इस्कॉन ने निकाला एक गेट है उसके नीचे 108 चरण पादुकाएं के स्टीकर लगे हैं हर स्टेज पर को तब पर करना है जब एक मंथ पूरा हो जाए इसी क्रम में 108 मंत्र यानी 10 से 20 मिनट लोगों को लगी ही जाती है

उसके बाद लगातार भंडारा इत्यादि चलता रहता पंडाल के अंदर बैठने की अच्छी व्यवस्था है आज जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर तो बहुत ही रोचक होने वाला है जिसे ग्राम व शहर वासी देखना नहीं भूले किसी भी प्रकार की समस्या हेतु हेल्पलाइन नंबर इस्कॉन द्वारा जारी है 9650792464

 

Related Articles

Back to top button