G20 देश की सबसे अधिक प्राधिकरण वाला जिला गौतम बुद्ध नगर : मैं प्राधिकरण विकास कार्य हेतु ढाक के तीन पात नजर आता की बड़ी कवरेज
Harveer singh

ग्रेटर नोएडा स्थित गांव तुगलपुर जो की परी चौक का पहला गांव और शहर का दिल कहलाए जाने वाला गांव में रहने वाले ग्रामवासी आज मूलभूत सुविधा के लिए है मोहताज , एक तरफ तो जी-20 की अध्यक्षता कर रहे प्रधानमंत्री जी भारी चमक को देखकर बहुत ही प्रसन्न है लेकिन हकीकत देखी जाए तो g20 के अध्यक्ष सब से अपील है कि असली देश के दर्शन ग्रामीण क्षेत्र से होते हैं एक बार गांव के अंदर कदम रखे तो देखो ज्यादा भी नहीं तो एक्सपो मार्ट जहां पर आप एग्जीबिशन की इन ऑर्गेनाइजेशन करने आते हो के बराबर वाला पहला गांव तुगलपुर में ड्रोन से सर्वे करवा लीजिए आपको हकीकत की-20 का पता चल जाएगा परी चौक पर अन्य परी भी उड़कर आ गई है लेकिन तुगलपुर के अंदर पूरा गांव नरक की जिंदगी जीने के लिए विवश है तब समझ आ जाएगा कि प्राधिकरण पूरे देश के जहां तीन-तीन प्राधिकरण कार्य कर रहे हैं वहां पर कितनी तरक्की गांव के अंदर हो रही है ।
स्पीड इंडिया न्यूज़ तीनों प्राधिकरण को ढाक के तीन पात अंक देता है
आए दिन जितने भी अधिकारी गण आते हैं घोटाला करके चले जाते हैं जितने भी अधिकारी गण चुप रहते हैं उतना ही अधिक घोटाला करते हैं यह देख लीजिए कि सीवर लाइन पूरे गांव में सालों साल बंद रहती है लेकिन एक लाइन को चालू करने में पूरा साल गुजार देता है तब भी चालू नहीं हो पाती यह व्यवस्था है जी-20 की
#pmo
प्राधिकरण सिर्फ फॉर्मेलिटी के अलावा कुछ नहीं कर रहा हकीकत यह है कि दफ्तर में बैठकर ही किसानों की जमीन हड़पने का कार्य कर रहा है का आरोप सेक्टर 142 किसानों ने लगाया
मूलभूत सुविधा का तात्पर्य
जीवन जीने के लिए क्या-क्या आवश्यक है जैसे की हेड पंप सुचारू रूप से चालू होने चाहिए जो की 8 साल से बंद है
स्ट्रीट लाइट सुविधा दुरुस्त नहीं
प्राधिकरण द्वारा किए दिए जाने वाला पानी पीने योग्य नहीं 20 साल से अधिक हो गया लेकिन पाइपलाइन वही पुरानी उसे करी जा रही है
टूटी फूटी सदके नालियों का चारों तरफ बहता पानी
घर-घर कोई भी डस्टबिन नहीं नहीं घर-घर से कूड़ा समय पर उठाया जाता है
घर से निकलते ही रोड पर चलते ही फुटपाथ पर गाड़ियों का अंबार जिसे बोलते हैं अतिक्रमण
बाकी रिपोर्ट त्रैमासिक पत्रिका वेदांत करंट न्यूज़ में दफ्तर के लिए भेज दी जाएगी
यदि खबर की पीडीएफ चाहिए तो 9718976101 क्राइम रिपोर्टर हरवीर सिंह लिख व्हाट्सएप पर मंगा लीजिए