जिन ग्रेटर नोएडा वासियों से प्राधिकरण के परिवारों का सालों साल भरण पोषण होता है उन कर दाताओं को ठेंगा दिखाता आस्तीन का सांप की बड़ी खबर
9718976101

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह के निर्देशन में रात्रि में भी यमुना प्राधिकरण के अधिकारी कर रहे निरीक्षण युद्ध स्तर पर तेजी से कार्य को करवा रहे हैं।
मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस इवेंट की तैयारियां अंतिम चरण में है।
ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे स्थित बीआईसी (बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट) में होने वाले मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस इवेंट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ट्रैक पर पेंट, रंगाई पुताई का काम चल रहा है।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह के निर्देशन में यमुना प्राधिकरण के Gm ए.के. सिंह रात्रि में खुद कार्य तेजी से करवा रहे है। किसी प्रकार की कोई जोक या कमी ना रह जाए इसी को लेकर रात्रि में खुद सड़कों पर निकले हैं चारों तरफ लाइटिंग सुंदर-सुंदर चल रही है जैसे कोई तिरंगा लहरा रहा हो।
22 सितंबर से 24 सितंबर तक
मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस इवेंट चलेगा
यमुना प्राधिकरण के Gm ए.के. सिंह ने कहा कि यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह जी की मंशा अनुसार कार्य करवाया जा रहा है कल शाम तक सारा कार्य खत्म करवा दिया जाएगा।
सड़कों पर कहीं भी धूल मिट्टी आपको नजर नहीं आएगी चारों ओर हरियाली ही हरियाली , दीवारों पर पेंटिंग चित्रकार आपको दिखाई देगी ।
बताते हैं की जब आप यहां पर आओगे तो यहां का नजारा देखकर आपको ऐसा लगेगा कि हम विदेश में घूम रहे हैं
ग्रेटर नोएडा विकास कार्य में लगी तीन-तीन प्राधिकरण आज ग्रेटर नोएडा वीडियो को ढक के तीन पात नजर आता देख रही है यदि गांव का सर्वे किया जाए तो हकीकत बात यह है कि यदि एक भी कम स्मार्ट विलेज दिखा दे प्राधिकरण कोई सा भी उसे 5100 स्पीड इंडिया न्यूज़ प्रधान संपादक हरवीर सिंह नगद इनाम देगा एक्सपो से सट्टा गांव तुगलपुर की हालत देख लीजिए उसी से पता चल जाएगा कि देश की क्या हालत होगी गांव से ही देश दुनिया का दर्पण दिख जाता है यही हकीकत है general manager Jahan per pure salon sal karya nahin karti ve Aaj अपनी फॉर्मेलिटी करने में लगे हैं उन्हें यह नहीं मालूम की जिसका सालों साल उन खाते हो उसे ग्रेटर नोएडा वासियों को मूलभूत सुविधा से क्यों वंचित करते हो क्या उपयुक्त समस्याओं को नजर अंदाज कर एक स्वस्थ देश की परिकल्पना संभव है
ग्रेटर नोएडा में लगभग ढाई हजार पत्रकार हैं लेकिन काम के है पत्रकार हैं जो समय-समय पर खबर को जन समस्या को जनता तक पहुंचाते रहते हैं हर पांचवीं गाड़ी के स्टीकर प्रेस के होते हैं फर्जी पत्रकार होते हैं जिन पर कोई भी अभी तक कार्यवाही नहीं होती यदि सभी पत्रकार देश की समस्या को प्राथमिकता दे तो क्यों नहीं हो भ्रष्टाचार मुक्त देश