Blog
Trending

बड़ी खबर :तुगलपुर एवं क्षेत्रीय दुर्दशा को लेकर प्राधिकरण के नालायक उच्च अधिकारियों को सबक सिखाने पहुंचा भाकियू काफिला की वार्तालाप चली 3घंटे

हरवीर सिंह 9718976101

बड़ी खबर :तुगलपुर एवं क्षेत्रीय दुर्दशा को लेकर प्राधिकरण के नालायक उच्च अधिकारियों को सबक सिखाने पहुंचा भाकियू काफिला की वार्तालाप चली 3घंटे

आज भारतीय किसान यूनियन के 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय में पूर्व निर्धारित वार्ता रवि कुमार एनजी मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं अमनदीप ढुली अपरमुख्य कार्यपालक अधिकारी ओएसडी रजनीकांत सभी विभागो के सिनियर मेनैजर के साथ हुई। वार्ता दोपहर 12:00 बजे से 3:00बजे तक चली। किसान नेता पवन खटाना ने बताया सभी किसानो को 64.7% मुआवजा वितरण,सभी किसानो को 10% आवासीयभूखंड, सभी किसानों की आबादीयो का निस्तारण गांव मैं डेंगू जैसी बीमारी बहुत फैल रही है सभी गांव में फॉगिंग कराई जाए एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए क्षेत्र के सभी सीवर दुरुस्त किए जाएं कोई भी ओवरफ्लो ना हो समस्त नालों की सफाई की जाए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर गांव गांव जाकर स्वास्थ्य संबंधित कार्य की जांच करें
मुख्य कार्यपालक रवि कुमार एन जी ने बताया आज नोएडा प्राधिकरण में बोर्ड बैठक है ग्रेटर नोएडा में भी अति शीघ्र बोर्ड बैठक की जाएगी ग्रेटर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में किसानों के 10% आवासीय भूखंड एवं आबादीयो के मुद्दों को बोर्ड से प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया जाएगा किसानो की समस्त समस्याएं का समाधान कराया जाएगा किसानो की सभी मांगे जायज है हमारे सभी अधिकारी किसानो की मांगों पर कार्य कर रहे है हल्दोना तुगलपुर गांव को स्मार्ट विलेज एवं झांडे वाले मंदिर के अंडरपास का कार्य सभी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है जल्द ही कार्य चालू कराया जाएगा आदि समस्याओं को अधिकारियों के सामने प्रमुखता के साथ उठाया गया। ग्रेटर विकास प्राधिकरण को यह भी चेतावनी दी कि यदि उपरोक्त सभी समस्याओं का समाधान 15 दिसंबर तक नहीं किया गया तो 21 दिसंबर से स्वयं चौधरी राकेश टिकैत जी जीरो पॉइंट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। इस पर अधिकारियों ने भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि ऐसी नौबत नहीं आएगी कि किसानों को दोबारा धरने पर बैठना पड़े। 15 दिसंबर से पहले ही उपरोक्त सभी समस्याओं को चाहे वो प्रशासन के स्तर की हों या शासन के स्तर की हों सभी का समाधान कर दिया जाएगा। इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना राजे प्रधान राजीव मलिक धनीराम मास्टर सुनील प्रधान रॉबिन नागर सुवेराम मास्टर भगत सिंह प्रधान विनोद शर्मा इदरीश चेची अजीत गैराठी अजीपाल नंबरदार योगेश शर्मा देवेंद्र शर्मा बेली भाटी लुक्सर नवादा इमलिया कनरासी अमरपुर आदि गांव के सैकड़ो किसान मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button